
मुंबई में दो हफ्ते के लिए क्वारंटीन में रहेगी टीम इंडिया, 28 जून को श्रीलंका होगी रवाना
ABP News
28 जून को श्रीलंका रवाना होने से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का नियमित रूप से कोरोना टेस्ट किया जाएगा. इस दौरे के लिए शिखर धवन को कप्तान और भुवनेवर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है.
शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने मुंबई में अपना क्वारंटीन पीरियड शुरू कर दिया है. श्रीलंका दौरे पर जाने वाले ये भारतीय क्रिकेटर दो हफ्ते के लिए क्वारंटीन में रहेंगे. इन खिलाड़ियों का 28 जून को श्रीलंका रवाना होने से पहले नियमित रूप से कोरोना टेस्ट किया जाएगा. इस दौरे के लिए शिखर धवन को 20 सदस्यीय टीम का कप्तान और भुवनेवर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है. भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज़ खेलनी है. इस दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को पहले वनडे के साथ होगी. बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी इस दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. इसी कारण धवन को टीम की कप्तानी सौंपी गई है.More Related News