मुंबई में देर रात से भारी बारिश, हाई टाइड की चेतावनी
The Quint
Maharashtra heavy rain in Mumbai: मुबंई (Mumbai) में कई इलाकों में देर रात से तेज बारिश शुरू हो रही है. मौसम विभाग ने भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी दी है. इसके साथ ही 4 मीटर तक ऊंचे हाई टाइड आने की संभावना है.
महाराष्ट्र की राजधानी मुबंई (Mumbai) में कई इलाकों में देर रात से तेज बारिश शुरू हो रही है. मौसम विभाग ने भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी दी है और ये बारिश दिनभर रुक-रुक कर जारी रह सकती है. इसके साथ ही 4 मीटर तक ऊंचे हाई टाइड आने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि अरब सागर में आज 4 बजकर 11 मिनट पर 4.17 मीटर की हाई टाइड का अनुमान है और अगर उस दौरान बरसात जारी रही तो मुंबई के निचले स्तर के इलाके में पानी भर सकता है. अंधेरी सबवे, मालाड सबवे, मिलन सबवे में पानी भरना शुरू हो गया है. भारी बारिश को देखते हुए अंधेरी और मिलन सबवे बंद कर दिया गया है.वहीं दूसरी ओर तेज बारिश की वजह से हिन्दमाता, परेल, वडाला, लालबाग, चूनाभट्टी, सायन, एयरपोर्ट कॉलोनी में जलजमाव हो गया है.आईएमडी ने बीते दिन चेतावनी स्तर को ‘ऑरेंज’ से बढ़ाकर ‘रेड’ कर दिया था. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, मुंबई ने अगले 24 घंटों के लिए "शहर और उपनगरों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना" की भविष्यवाणी की है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News