मुंबई में तेज होगा टीकाकरण, जानिए किस कंपनी की वैक्सीन खरीदेगी बृहन्मुंबई महानगर पालिका
ABP News
बीएमसी एक करोड़ वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया था. इसकी तारीख कई बार बढ़ाई गई. एक जून को अंतिम दिन तक 9 कंपनियों ने मुंबई को वैक्सीन सप्लाई करने में अपनी रुचि दिखाई है. हालांकि यह प्रतिक्रिया वैक्सीन निर्माता कंपनियों से सीधी नहीं आई है.
मुंबई: बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) लिए निजी कंपनियों से एक करोड़ वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टैंडर निकाला था ताकि मुंबई में वैक्सीन अभियान को तेज किया जाए. हालांकि इसमें किसी कंपनी की रुचि नहीं दिखाने के बाद टैंडर को expression of interest (EOI) में बदल दिया गया था और इसकी आखिरी मियाद को भी कई बार बढ़ाया गया. अब 1 जून को इसकी मियाद खत्म होने के बाद नौ कंपनियों ने बीएमसी टैंडर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आखिरी दिन दो कंपनियों BMC के EOI में रुचि दिखाई. ये सभी प्रतिक्रिया वैक्सीन निर्माता कंपनियों के सहायक (डिस्ट्रब्यूटर) की ओर से आई है. अंतिम दिन जिन कंपनियों की प्रतिक्रिया आई वे Johnson & Johnson और Sputnik V वैक्सीन देने के लिए राजी हैं. कंपनियों की छानबीन की जा रहीMore Related News