मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1508 नए मामले, चार और मरीजों की मौत
NDTV India
Mumbai Coronavirus Updates: मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1,508 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,38,631 तक पहुंच गई. वहीं, कोविड-19 (COVID-19) के चार और मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 11,515 हो गई.
Mumbai Coronavirus Updates: मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1,508 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,38,631 तक पहुंच गई. वहीं, कोविड-19 (COVID-19) के चार और मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 11,515 हो गई. बृह्नमुंबई महानगर पालिका (BMC) ने यह जानकारी दी. देश की आर्थिक राजधानी में पिछले साल 11 मार्च को ही संक्रमण का पहला मामला सामने आया था. गत वर्ष सितंबर-अक्टूबर में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई थी, जिसके बाद मामलों में कमी आई थी. हालांकि, फरवरी मध्य से फिर से संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं. मुंबई में गुरुवार को 20,401 नमूनों की जांच की गई. अब तक शहर में 4,96,145 नमूनों की जांच की जा चुकी है. शहर में इसी अवधि में 911 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं और अब तक 3,14,257 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. मुंबई में फिलहाल 11,969 मरीज उपचाराधीन हैं.More Related News