मुंबई में कोरोना को लेकर परेशान अस्पताल, शहर के बड़े डॉक्टर बोले, ग्राउंड लेवल पर हालात भयानक
NDTV India
मुंबई के KEM अस्पताल के डीन डॉक्टर हेमंत देशमुख ने बताया कि मुंबई में कोरोना की ग्राउंड लेवल पर स्थिति बहुत खराब है और अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन और मेडिकेशन की तुरंत जरूरत है.
मुंबई में ग्राउंड लेवल पर कोरोनावायरस से स्थिति बहुत खराब है. शहर के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक अस्पताल के टॉप डॉक्टर ने बुधवार को यह बात कही. शहर में पिछले 24 घंटों में 10,030 संक्रमण के नए मामले और 31 मौतें हुई हैं. अक्टूबर के बाद यह सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा है. मुंबई के अस्पतालों में पिछले कुछ महीनों में होने वाली भर्तियों में 300 फीसदी का उछाल आया है.More Related News