
मुंबई में कोरोना के 5888 मरीज 24 घंटे में मिले, 6 दिनों में पहली बार आई गिरावट
NDTV India
Mumbai corona Cases Today :मुंबई में कोरोना के 5888 नए मामले मिले हैं. हालांकि मौतों का आंकड़ा पिछले तीन दिनों से क्रमशः 71, 72 और 75 रहा है.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना के मामलों में शनिवार को पहली बार 6 दिनों में गिरावट देखने को मिली. शनिवार को मुंबई में 5888 नए मामले मिले.महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शुक्रवार को 7221 और गुरुवार को 7410 केस मिले थे. मुंबई एक वक्त देश का सबसे ज्यादा प्रभावित शहर था. पिछले 24 घंटे में मुंबई में 40 हजार कोविड टेस्ट हुए. जबकि शुक्रवार को इसकी तादाद 42 हजार थी. पिछले हफ्ते के 18 फीसदी से पॉजिटिविटी रेट अब 15 फीसदी पर आ चुका है. पिछले एक हफ्ते में कोविड संक्रमण की वृद्धि दर 1.26 फीसदी रही है.More Related News