मुंबई में कोरोना की नई गाइडलाइन: 5 से ज्यादा केस तो इमारत होगी सील, मास्क न पहनने वालों पर होगी सख्ती
NDTV India
New corona case in Mumbai: गाइडलाइंस के प्रावधान के अनुसार, होम क्वारंटाइन किये गए नागरिक के हाथ पर स्टैम्प लगाया जाएगा. मास्क न पहनने वालों के खिलाफ भी सख्ती बरतने का फैसला लिया गया है. लोकल और ट्रेन में बिना मास्क यात्रा करने वालों की जांच के लिए 300 मार्शल की तैनाती गई है. शहर में रोजाना 25 हजार बिना मॉस्क वालों पर कार्रवाई का लक्ष्य रखा गया है.
New Covid guidelines for Mumbai: कोरोना के नए मामलों की संख्या में हो रहे इजाफे के बीच बृहन्नमुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन (BMC) आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने मुम्बई के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इसके अंतर्गत पांच से ज्यादा कोरोना के मरीज मिलने पर इमारत सील की जाएगी. गाइडलाइंस के प्रावधान के अनुसार, होम क्वारंटाइन किये गए नागरिक के हाथ पर स्टैम्प लगाया जाएगा. मास्क न पहनने वालों के खिलाफ भी सख्ती बरतने का फैसला लिया गया है. लोकल और ट्रेन में बिना मास्क यात्रा करने वालों की जांच के लिए 300 मार्शल की तैनाती गई है. शहर में रोजाना 25 हजार बिना मॉस्क वालों पर कार्रवाई का लक्ष्य रखा गया है.More Related News