मुंबई में ऑनलाइन क्लास में अश्लील हरकत करने वाले विद्यार्थी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज
ABP News
मुंबई में ऑनलाइन क्लास में अश्लील हरकत करने वाले एक विद्यार्थी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
मुंबईः कोरोना काल में सभी स्कूल और क्लासेस ऑनलाइन माध्यम से चलाए जा रहे हैं. मुंबई के शाहूनगर इलाक़े में एक ऐसे ही ऑनलाइन क्लास के दौरान एक विद्यार्थी अश्लील हरकतें करने लगा. शाहूनगर पुलिस ने बताया की यह मामला उस समय का है जब 9वीं कक्षा की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी. पुलिस का मानना है कि नाबालिग बच्चों को दिए गए ज़ूम आईडी में से किसी एक आईडी का इस्तेमाल कर आरोपी ने ऑनलाइन क्लास में प्रवेश लिए था. प्रवेश के बाद उसने अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया जो कि सभी लोगों को दिखा.
इस मामले के सामने आने के बाद स्कूल ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही शाहूनगर पुलिस ने अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर उसे ढूंढने का काम शुरू कर दिया है. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है.