मुंबई में ईद-ए-मिलाद को लेकर गाइडलाइन जारी, जानें-जुलूस को लेकर क्या हैं नियम
ABP News
Eid e Milad: ईद-ए-मिलाद के मौके पर जुलूस निकालने को लेकर अधिकारी ने कहा कि हर जुलूस में पांच पांच ट्रक और हर ट्रक पर अधिकतम पांच लोग होंगे.
Eid e Milad: मुंबई में मंगलवार को ईद-ए-मिलाद के मौके पर पांच-पांच ट्रकों के साथ केवल दो जुलूस निकालने की अनमुति दी गयी है और हर ट्रक पर बस पांच लोग ही होने चाहिए. कोरोना को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि एक जुलूस शहर में और दूसरा उपनगरीय क्षेत्र में निकाला जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘‘ हर जुलूस में पांच पांच ट्रक एवं हर ट्रक पर अधिकतम पांच लोग होंगे. स्थानीय पुलिस से पूर्वानुमति लेनी होगी एवं मास्क लगाने, हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने एवं आपस में दूरी रखने जैसे सभी कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा. ’’
More Related News