मुंबई में आधे से ज्यादा बच्चों में पाया गया कोविड एंटीबॉडी, सीरो सर्वे में खुलासा
NDTV India
यह SERO सर्वे का सैंपल टेस्ट नायर अस्पताल और कस्तूरबा अस्पताल के लैब में किया गया. कुल 2176 नमूने जांच के लिए लिए गए थे. जो रिपोर्ट आई है उसके मुताबिक 50% बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके है.
मुम्बई महानगर पालिका द्वारा मुम्बई में कराए गए सीरो सर्वे में 50% बच्चों में कोरोना एंटीबाडी पाई गई है. यानी शहर में 50 फीसदी बच्चे कोरोना सं संक्रमित हो चुके हैं. BMC द्वारा कराया गई यह चौथा sero सर्वे है. इस SERO सर्वे के लिए 1 अप्रैल से 15 जून तक सैंपल जुटाया गया था.More Related News