
मुंबई में अभी भी आ रहे दिल्ली से ज्यादा नए कोरोना केस, इसके कारण तलाशने में जुटे विशेषज्ञ..
NDTV India
मुंबई में पॉजिटिविटी घटकर 1% पर तो आ गई है लेकिन अभी भी यह राजधानी दिल्ली की 0.09% तुलना में ज़्यादा है. विशेषज्ञ इसका एक कारण टीकाकरण भी मानते हैं. मुंबई में जहां अब तक 67 लाख लोगों को वैक्सीन लगी है वहीं 95 लाख दिल्लीवासियों का टीकाकरण हो चुका है.
कोविड हॉटस्पॉट रहे महाराष्ट्र के महानगर मुंबई में बीते कुछ समय में संक्रमण के मामले (Corona cases In Mumbai) काफ़ी कम तो हुए हैं लेकिन दिल्ली के रोज़ाना के मामले (Corona cases In Delhi) की तुलना में मुंबई में अभी भी क़रीब 400% मामले ज़्यादा है. BMC कहती है, 'मुंबई में अब भी बिल्डिगों से मामले रिपोर्ट हो रहे हैं जबकि झुग्गियों से न के बराबर मामले हैं. ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोग ज़्यादा पॉज़िटिव पाए जा रहे हैं. हालांकि मुंबई की झुग्गी झोपड़ियों में बिना मास्क में घूमते हुए कई लोग दिख जाते हैं. ये लापरवाही शायद इसलिए है क्योंकि दूसरी लहर के क़हर से ये बस्तियां लगभग बची रहीं. शहर की आधी आबादी ऐसी बस्तियों में ही बसती हैं, इनमें से फ़िलहाल सिर्फ़ 3 झुग्गियां ही कंटेनमेंट ज़ोन में शामिल हैं.More Related News