![मुंबई में अंडरवर्ल्ड का कैसे हुआ बोलबाला? हाजी मस्तान से लेकर करीम लाला तक की कहानी: विवेचना](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/13019/production/_120194877_gettyimages-1300291209.jpg)
मुंबई में अंडरवर्ल्ड का कैसे हुआ बोलबाला? हाजी मस्तान से लेकर करीम लाला तक की कहानी: विवेचना
BBC
मुंबई में 70 के दशक में अंडरवर्ल्ड में हाजी मस्तान, वर्दराजन मुदालियार और करीम लाला का बोलबाला था. इन लोगों ने अपराध की दुनिया में कैसे पैर जमाए, बता रहे हैं रेहान फ़ज़ल.
एक ज़माना था कि बंबई के मज़गाँव डॉक्स में शेर ख़ां पठान नाम का गुंडा कुलियों से हफ़्ता वसूला करता था. जो भी हफ़्ता देने से मना करता था उसके गुर्गे उसकी बुरी तरह से पिटाई करते थे. डॉक में काम कर रहा हाजी मस्तान यह नज़ारा रोज़ देखा करता था. उसकी समझ में ये नहीं आता था कि एक बाहरी व्यक्ति किस तरह डॉक के अंदर आकर सिर्फ़ ताकत के बल पर कुलियों से पैसा वसूल कर सकता था. हाजी मस्तान ने शेर ख़ां से भिड़ने का मन बनाया. अगले शुक्रवार को जब शेर ख़ाँ अपने गुंडों के साथ हफ़्ता वसूलने आया तो उसने पाया कि कुलियों की लंबी लाइन में से 10 लोग गायब है. इससे पहले कि वो कुछ समझ पाता मस्तान और उनके 10 साथियों ने शेर ख़ां और उनके चार गुर्गों पर हमला बोल दिया. शेर खां की गुप्तियों और रामपुरी चाकुओं के बावजूद मस्तान और उनके चार साथी उस पर भारी पड़े और ख़ून से सने शेर ख़ां को अपने साथियों के साथ अपनी जान बचाने के लिए वहाँ से भागना पड़ा.More Related News