
मुंबई: महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट, सब्जी वाले बोले- पीछे से ही महंगी आ रही
ABP News
ग्राहकों को भी सब्ज़ियाँ महँगी लेनी पड़ रही है। सब्जी वालों के साथ साथ ग्राहकों ने भी कहा कि महंगी सब्जी ने उनका बजट बिगाड़ दिया है.
मुंबई: देश में पेट्रोल और डिजेल के दाम आसमान छू रहे हैं, इसी तरह से अब सब्ज़ियों बढ़ते दाम की वजह अब लोग परेशान हैं. मुंबई में सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं. दुकानदारों की मानें तो हालही में यह सब हुआ है।
एबीपी न्यूज की टीम मुंबई के भायखला सब्ज़ी मार्केट पहुंची जहाँ दुकानदारों ने बताया कि उनके पास भी सब्ज़ी महँगी आ रही है. इसी वजह से अब ग्राहकों को भी सब्ज़ियाँ महँगी लेनी पड़ रही है. सब्जी वालों के साथ साथ ग्राहकों ने भी कहा कि महंगी सब्जी ने उनका बजट बिगाड़ दिया है.
More Related News