मुंबई: भाजपा नेता मोहित कंबोज पर हमला, CM ठाकरे के बंगले के पास किया टारगेट
AajTak
14 अप्रैल को भाजपा नेता मोहित कम्बोज भारतीय ने मंदिर ट्रस्टों को एक पत्र लिखा था. उन्होंने कुछ मंदिरों और ट्रस्टों को मुफ्त में लाउडस्पीकर सेट भी बांटा था. उन्होंने मंदिरों और ट्रस्टों से अपील की थी कि शीर्ष अदालत के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए हनुमान चालीसा और देवी-देवताओं के अन्य भक्ति गीत बजाए जाने चाहिए.
महाराष्ट्र भाजपा के नेता मोहित कंबोज पर कलानगर जंक्शन के पास हमले की खबर है. हमले को किसने अंजाम दिया है, इस संबंध में स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि मोहित कंबोज पर उस वक्त हमला किया गया जब वे अपनी कार में थे. उनकी कार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकेर के निजी बंगले मातोश्री के पास खड़ी थी, इसी दौरान कुछ लोगों ने उनकी कार पर हमला कर दिया.
बता दें कि मोहित कंबोज ने हाल ही में मंदिर और ट्रस्टों को मुफ्त में लाउडस्पीकर बांटे थे और उनसे हनुमान चालीसा बजाने का आग्रह किया था. 14 अप्रैल को मोहित कंबोज ने ऐलान किया था कि पूरे देश के मंदिरों में मुफ्त लाउडस्पीकर लगवाएंगे. उन्होंने कहा है कि ये मुफ्त लाउडस्पीकर मंदिरों में लगवाकर हर रोज देवी-देवताओं के भजन-कीर्तन बजाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करवाएं.
मोहित कंबोज ने इसे लेकर पूरे देश के मंदिर ट्रस्टों को पत्र लिखा था. उनकी ओर से लिखे गए पत्र में अतीत, विदेशियों के आक्रमण की चर्चा करते हुए भविष्य को लेकर सचेत रहने का आह्वान किया गया था. मोहित कंबोज ने हिंदुओं से जातिगत भावनाओं से ऊपर उठ एकजुट होने का आह्वान किया था.
भाजपा में कई अहम पदों पर रह चुके हैं मोहित कंबोज
मोहित के ट्विटर बायो को देखें तो फिलहाल उन्होंने खुद को बीजेपी कार्यकर्ता लिखा हुआ है. जबकि वो बीजेपी में कई अहम पदों पर रह चुके हैं. मोहित कंबोज भाजपा की मुंबई इकाई के महासचिव हैं, जिनके खिलाफ सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा जांच कर रही है. कंबोज 2016 से 19 के बीच भारतीय जनता पार्टी की मुंबई युवा शाखा के अध्यक्ष भी थे. अगस्त 2019 में उन्हें मुंबई भाजपा का महासचिव नियुक्त किया गया था.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका की कोर्ट ने गौतम अडानी समेत 8 लोगों को धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी बनाने का फैसला किया है. इन आठ आरोपियों में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी (अडानी ग्रीन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और गौतम अडानी के भाई राजेश अडानी के बेटे शामिल हैं.
Kundarki By Poll Result Live Updates: सपा ने कुंदरकी उपचुनाव में हाजी मोहम्मद रिजवान पर दांव खेला है. इस सीट पर 2002 से सपा का कब्जा है. बीजेपी ने यहां से रामवीर ठाकुर को अपना मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू चुनवी मैदान में हैं. आज इन सबकी किस्मत का फैसला होना है...
आज तक के खास क्राइम शो 'वारदात' के 20 साल पूरे हो चुके हैं. 22 नवंबर 2004 को वारदात शो की नींव रखी गई थी. तब से देश-दुनिया की क्राइम से हर जुड़ी खबरें को आज तक संवाददाता शम्स ताहिर खान ने दुनिया के सामने रखी. 20 सालों में टेक्नोलॉजी ने कैसे क्राइम, क्रिमिनल, क्राइम इनवेस्टिगेशन सब कुछ बदल डाला. देखें वीडियो में.
12वीं की छात्रा के साथ कोचिंग सेंटर मालिक ने किया बलात्कार, हंगामे के बीच पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब अलीगढ़ के कुवारसी इलाके के सुरेंद्र नगर में मौजूद कोचिंग सेंटर के बाहर छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों का एक ग्रुप इकट्ठा हुआ और सेंटर के मालिक धनंजय पर संगीन आरोप लगाया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.