
मुंबई: बुली बाई ऐप मामले की शिकायतकर्ता को फोन पर मिली धमकी, पुलिस ने जांच शुरू की
The Wire
मुंबई पुलिस की साइबर शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि कॉल करने वाले ने शिकायतकर्ता को धमकी देते हुए पूछा कि उन्होंने आरोपियों के नामों का ख़ुलासा क्यों किया और एफआईआर दर्ज क्यों करवाई.
मुंबई: ‘बुली बाई’ ऐप मामले में एक शिकायतकर्ता ने मुंबई पुलिस से कहा है कि उन्हें धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध गैर संज्ञेय अपराध में मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में साइबर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार कॉल करने वाले ने उन्हें धमकी दी और पूछा कि उन्होंने उनके नामों का खुलासा क्यों किया और प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज क्यों करवाई.
अधिकारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध शनिवार को मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अभी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है और जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की अनुमति के बिना उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें ‘बुली बाई’ ऐप पर ‘नीलामी’ के लिए अपलोड कर दिया गया था.