
मुंबई: बांद्रा में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, उसके पैसे मांगने की आदत से था परेशान
ABP News
मुंबई में एक नौकर ने अपनी प्रेमिका की हत्या सिर्फ इस वजह से कर दी क्योंकि वो उसकी पैसा मांगने की आदत से परेशान हो गया था. वहीं, क्राइम ब्रांच की टीम ने 12 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
मुंबई के हाईप्रोफाइल इलाकों में से एक बांद्रा जहां पर किसी रईस के घर काम करने वाले एक नौकर ने अपनी प्रेमिका की हत्या सिर्फ इस वजह से कर दी क्योंकि वो उसकी पैसा मांगने की आदत से परेशान हो गया था. क्राइम ब्रांच के डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि क्राइम ब्रांच की यूनिट 9 ने कुछ घंटों के भीतर ही मामले को सुलझा लिया. वहीं, आरोपी को बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार शख्स का नाम बिपिन विनोद कंडुलना है उसकी प्रेमिका का नाम इशिता कुंजुर था जिसकी हत्या हो गई.More Related News