मुंबई: बढ़ते कोरोना केसों के बीच मंडराया रोजीरोटी पर संकट, BMC ने धारावी में शुरू की टीकाकरण मुहिम
NDTV India
धारावी में मंजू जैसे बहुत सारे लोग हैं जिनकी रोज़ की कमाई से घर चलता है. धारावी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. ऐसे में यहां के लोगों पर फिर काम छिनने का ख़तरा है इसलिए बीएमसी ने पूरी धारावी को जल्द से जल्द टीका लगाने की मुहिम शुरू की है. ढाई वर्ग किलोमीटर की धारावी की साढ़े छह लाख की आबादी के लिए दस वैक्सीन बूथ हैं.
मुंबई: धारावी में बढ़ते कोरोना केसों के बीच बढ़ा रोजीरोटी पर संकट, BMC ने शुरू की टीकाकरण की मुहिम Maharashtra corona cases Update: महाराष्ट्र सरकार का अनुमान है कि राज्य में 4 अप्रैल तक कोरोना के ऐक्टिव मामले तीन लाख के पार जा सकते हैं. मुंबई शहर में इस समय रोजाना लगभग 5,000 मामले आ रहे हैं. धारावी बस्ती में जनवरी के मुक़ाबले ऐक्टिव मामले मार्च में 100% बढ़े हैं. कोरोना संक्रमण के कारण बने हालात के चलते लोगों की रोज़ीरोटी पर फिर आफ़त है इसलिए अब पूरी बस्ती को जल्द टीका लगाने की मुहिम बृहन्नमुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन (BMC) ने शुरू कर दी है. ये पहली बस्ती है, जहां के लिए अलग से वैक्सीन सेंटर शुरू हुए हैं.More Related News