मुंबई: फेक कॉल से 4 जगह बम रखने की झूठी खबर दी, 2 लोग हिरासत में लिए गए
The Quint
Mumbai| मुंबई के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों और अमिताभ बच्चन के बंगले की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, पुलिस को बम रखे जाने की सुचना मिली, Security has been tightened at three major railway stations in Mumbai and bungalow of Amitabh Bachchan
मुंबई के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों और बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बंगले की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, क्योंकि पुलिस को इन स्थानों पर बम रखे जाने की कथित सूचना मिली थी.बीती रात मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक अज्ञात शख्स ने फोन कर कहा कि मुंबई की 4 जगहों- CSMT स्टेशन, भायखला स्टेशन, दादर स्टेशन और अमिताभ बच्चन के बंगले पर बम रखा गया है, जिसके बाद मुंबई पुलिस, बम दस्ता और जीआरपी की टीमों ने मौका पर पहुंच के सर्च ऑपरेशन शुरू किया.जांच के बाद पता चला कि ये एक फेक कॉल था. इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की सीआईयू यूनिट ने 2 लोगो को डिटेन किया है. राजू कांगने और उसके दोस्त रमेश शिरसाठ को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.बता दें देश की आर्थिक राजधानी (Economic Capital) होने के चलते मुंबई हमेशा संवेदनशील स्थिति में रहती है. मुंबई में छोटे-मोटे बम धमाकों से लेकर 1993 के सीरियल ब्लास्ट और 2008 के आतंकी हमले जैसे बड़े हमले भी हो चुके हैं. ऐसे में पुलिस व प्रशासन यहां विशेष तौर पर चौकन्ना रहता है. पढ़ें ये भी: महाराष्ट्र: मुंबई को छूट लेकिन पुणे में सख्ती- ट्रेडर्स ने दी आंदोलन की चेतावनी(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 07 Aug 2021, 11:36 AM IST...More Related News