मुंबई : फर्जी टीकाकरण का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, खुद को बताया था बड़े अस्पताल का PRO
NDTV India
मुंबई में कोरोनावायरस (Coronavirus) के फर्जी टीकाकरण मामले में पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है. मामले में 10 FIR दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने इस फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंट को भी गिरफ्तार कर लिया है. फर्जी टीकाकरण के खुलासे के बाद से फरार चल रहे आरोपी राजेश पांडे के पुलिस ने बारामती से गिरफ्तार किया है.
मुंबई में कोरोनावायरस (Coronavirus) के फर्जी टीकाकरण मामले में पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है. मामले में 10 FIR दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने इस फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंट को भी गिरफ्तार कर लिया है. फर्जी टीकाकरण के खुलासे के बाद से फरार चल रहे आरोपी राजेश पांडे के पुलिस ने बारामती से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी राजेश पांडेय ने खुद को बड़े अस्पताल का पीआरओ बताया था और टीकाकरण के फर्जी कैंप के आयोजन में अहम भूमिका निभाई थी. आरोपी के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन ने केस दर्ज किया है. आरोपियों ने क्वान इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के 218 लोगों को टीका लगाया था. माम में अब तक दर्ज हुई 10 FIR में कुल 12 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.More Related News