मुंबई: पूर्व BJP विधायक के बेटे की लेम्बोर्गिनी बांद्रा-वर्ली सी लिंक की रेलिंग से टकराई, केस दर्ज
AajTak
मीरा-भायंदर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता का बेटा तक्षील सुबह करीब 7.30 बजे वर्ली की ओर जा रहा था, तभी उसने अपने लग्जरी वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार रेलिंग से जा टकराई. अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में तक्षील का दाहिना हाथ जल गया, लेकिन किसी भी अन्य व्यक्ति को चोट नहीं आई.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक पूर्व बीजेपी विधायक के बेटे के खिलाफ रैश ड्राइविंग करने के लिए केस दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक लेम्बोर्गिनी हुराकन में सवार पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता के बेटे ने शनिवार को बांद्रा-वर्ली सी लिंक की रेलिंग में टक्कर मार दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मीरा-भायंदर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता का बेटा तक्षील सुबह करीब 7.30 बजे वर्ली की ओर जा रहा था, तभी उसने अपने लग्जरी वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार रेलिंग से जा टकराई. अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में तक्षील का दाहिना हाथ जल गया, लेकिन किसी भी अन्य व्यक्ति को चोट नहीं आई.
भीड़ हटाने के लिए कार ले गए थाने
दुर्घटना के बाद सड़क पर ट्रैफिक की भीड़ को रोकने के लिए वर्ली पुलिस कार को पुलिस स्टेशन ले गई. अधिकारी ने बताया कि तक्षील के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेज गाड़ी चलाना) और 336 (दूसरों की जान या निजी सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
धनबाद में भी सामने आया था केस
हादसे का इससे मिलता-जुलता एक मामला झारखंड के धनबाद में भी सामने आया था. घटना में एक सत्ता में धमक रखने वाले रसूखदार घराने की फॉर्च्यूनर कार की चपेट में आकर बीसीसीएल में कार्यरत एक इंजीनियर दंपत्ति की मौत हो गई थी. इस हादसे में दंपत्ति का बेटा भी घायल हुआ था. हादसा रात 11-12 बजे धनबाद थाना क्षेत्र के धैया इलाके में हुआ था.
काशी के ज्ञानवापी मामले में वाराणसी की निचली अदालत में चल रहे सभी 15 मुकदमों को हाईकोर्ट ट्रांसफर करने की हिंदू पक्ष की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ के सामने हिंदू पक्ष के वकील ने कहा कि कुछ याचिकाएं जिला जज के सामने हैं तो कुछ सिविल जज के सामने, ऐसे में एक ही मामले पर अलग-अलग कोर्टों से अलग-अलग आदेश आ रहे हैं.
अमेरिका में अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगे हैं. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी और अन्य पर सरकारी ऊर्जा का ठेका हासिल करने के लिए 265 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वतखोरी की योजना बनाने का आरोप लगाया है. हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को निराधार बताया है. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर और छह अन्य के खिलाफ आरोप लगाया है.