
मुंबई : नौकरी देने के नाम पर 45 लोगों से ठगे 2 करोड़ 47 लाख, चार लोग गिरफ्तार
NDTV India
गिरफ्तार आरोपियों में महिला प्रांजल भोसले बीएमसी कर्मचारी है. बाकी के तीन में लक्ष्मण भोसले महिला का पति है तो राजेश और महेंद्र देवर हैं.
मुंबई पुलिस की प्रॉपर्टी सेल ने एक दंपत्ति को नौकरी देने के नाम पर ठगने का आरोप लगाया है. पुलिस के मुताबिक- दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुल 45 युवकों से 2 करोड़ 47 लाख रुपये वसूले हैं. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. खास बात है कि सभी 4 एक ही परिवार के सदस्य हैं. गिरफ्तार आरोपियों में महिला प्रांजल भोसले बीएमसी कर्मचारी है. बाकी के तीन में लक्ष्मण भोसले महिला का पति है तो राजेश और महेंद्र देवर हैं.More Related News