मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस वे का मंत्री नितिन गडकरी ने लिया जाएजा, जानें- खास बातें
ABP News
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण में 12 लाख टन स्टील का और करीब 80 लाख टन सीमेंट का इस्तेमाल होगा. जाने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे की कुछ खास बातें-
नई दिल्लीः 12 घंटो में देश की राजधानी को देश के आर्थिक राजधानी से एक्सप्रेस वे के जरिये जोड़नेवाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के काम का जायज़ा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लिया. साल 2019 में शुरू हुए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे मोदी सरकार की बड़ी महत्वकांसी योजनाओं में से एक है. 1380 किमी लंबे एक्सप्रेस वे का 1200 किमी के काम टेंडर हो चुका है और 375 किमी की सड़क बनकर तैयार है. बने पर ये देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा.
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे बन जाने से सिर्फ 12 घंटो में दिल्ली से मुंबई पहुंचा जा सकेगा. साथ ही इसे 130 किलोमीटर दिल्ली से मुंबई की दूरी कम हो जाएगी. सड़क परिवहन मंत्रालय के इस एक्सप्रेस वे के बने से ना सिर्फ वक़्त और दूरी कम होगी बल्कि 32 करोड़ लीटर फ्यूल की बचत होगी साथ ही 850 करोड़ Kg CO2 emission कम होगा. इतने CO2 को सोखने के लिए 4 करोड़ पेड़ की ज़रूरत होती है.