मुंबई: तेल की कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बैलगाड़ी टूटी, नीचे गिरे कांग्रेस के कार्यकर्ता
ABP News
तेल की बढ़ती कीमतों का विरोध जारी है. टीएमसी और कांग्रेस ने अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया. टीएमसी तेल की कीमतों के खिलाफ दो दिन का धरना दे रही है. मुंबई और देहरादून में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया.
नई दिल्ली: तेल की कीमतों को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल जारी है. कांग्रेस ने देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन किया. मुंबई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर चढ़कर तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान बैलगाड़ी टूट गई और कांग्रेस के कार्यकर्ता नीचे गिर गए. देहरादून में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पश्चिम बंगाल में पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस कोलकाता में दो दिवसीय धरना दे रही है. राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा, "जब से मोदी सरकार आई है वो जन विरोधी गतिविधियां कर रही है. जब तक मोदी सरकार को होश नहीं आ जाता, हम इसका विरोध करते रहेंगे."More Related News