
मुंबई: तूफान ताउते की वजह से टूटी राखी सावंत की बालकनी, एक्ट्रेस ने दी जानकारी
ABP News
हाल ही में मुंबई में आए तूफान ताउते ने काफी तबाही मचाई. समुद्र से आई लहरों से राखी सावंत के घर की बालकनी को भी नुकसान पहुंचाया है. मीडिया से बातचीत के दौरान राखी सावंत ने इसका खुलासा किया है. राखी ने कहा, सोमवार को ताउते तूफान की वजह मेरे घर की बालकनी की छत को नुकसान पहुंचा है. मैं बेहद दुखी हूं.'
हाल ही में मुंबई में आए तूफान ताउते ने काफी तबाही मचाई. समुद्र से आई लहरों से राखी सावंत के घर की बालकनी को भी नुकसान पहुंचाया है. मीडिया से बातचीत के दौरान राखी सावंत ने इसका खुलासा किया है. राखी ने कहा, सोमवार को ताउते तूफान की वजह मेरे घर की बालकनी की छत को नुकसान पहुंचा है. मैं बेहद दुखी हूं." राखी ने मीडिया से कहा कि वे उन सभी लोगों के लिए दुखी हैं, जिनका घर इस तूफान की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ है. राखी ने आगे कहा, "बालकनी की छत टूटने की वजह से मुझे बाल्टी से पानी जमा करना पड़ रहा था. पूरा छत बनाया था बालकनी का नया, वो टूट गया, देखते ही देखते सब टूट गया. मैं बेहद दुखी हूं. मैंने टूटी छत से टपकते पानी को 4 बाल्टियों में जमा कर फेंका." उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इसे ठीक करवाएंगी. तूफान के कारण गिरे पेड़ों के बारे में राखी ने कहा, "हमें ऑक्सीजन देने वाली प्राकृतिक चीज अब गिर गई है. मुझे नहीं पता कि भगवान क्या चाहते हैं. ये सब अब सहन नहीं किया जाता."More Related News