
मुंबई: ड्रग्स खरीदने वालों को बिटकॉइन देने वाला ‘क्रिप्टोकिंग’ हुआ गिरफ्तार, एनसीबी की जांच में सामने आई ये बात
ABP News
मुंबई में ड्रग्स का सेवन करने वाले और ड्रग्स पेडलर मकरंद को ‘क्रिप्टोकिंग’ के नाम से बुलाते हैं. एलएसडी जैसे ड्रग्स यूरोप जैसे देशों से खरीदने के लिए डार्कनेट पर जाना होता है. वहां पर ड्रग्स खरीदने के लिए सिर्फ क्रिप्टोकरेंसी का ही इस्तेमाल होता है.
मुंबई: मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो कि ड्रग्स का इस्तेमाल करने वालों को ड्रग्स खरीदने के लिए लगने वाले बिटकॉइन मुहैया कराता था. गिरफ्तार आरोपी का नाम मकरंद प्रदीप अदिविलकर है. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि नवंबर 2020 में हमने एलएसडी की 20 ब्लोट्स मालाड मार्वे से जब्त की थी और जांच के दौरान हमे पता चला था कि यह एलएसडी ड्रग्स यूरोप से खरीदा गया है और इसे खरीदने के लिए बिटकॉइन जो कि एक क्रिप्टोकरंसी है. उस मामले में जांच के दौरान एनसीबी के हाथ मकरंद तक पहुचे और उसे गिरफ्तार कर लिया.More Related News