मुंबई: डेंगू और मलेरिया के मामले को देख BMC ने शुरू किया ड्रोन से दवाई छिड़कने का काम
ABP News
बढ़ते मलेरिया और डेंगू के मामलों को देखते हुए बीएमसी ने G साउथ वार्ड में ड्रोन के ज़रिये दवाई छिड़कने का कार्य को शुरू किया है.
मुंबई: बीएमसी ने बढ़ते मलेरिया और डेंगू के मामलों को देखते हुए G साउथ वार्ड जिसमें लोअर परेल, प्रभादेवी, वर्ली और महालक्ष्मी जैसे क्षेत्र शामिल हैं उसमें ड्रोन के ज़रिये दवाई छिड़कने का कार्य को शुरू किया है. बताया जा रहा है कि, इन इलाकों में कई मिलें हैं जो उनकी ऊंचाई या उनकी जर्जर स्थिति के वजह से मच्छरों का घर बन चुका है और बारिश के मौसम के वजह से बीमारी भी फैल रही है. आज वर्ली इलाके के नेस्टले अपार्टमेंट के छत पर बीएमसी के कर्मचारियों ने ड्रोन के ज़रिये नज़्दिक में बसे बॉम्बे डायिंग मिल में दवाई छिड़कने का कार्य कर रहे है.More Related News