![मुंबई: जलजमाव देख भड़के शिवसेना MLA, ठेकेदार को जबरन पानी में बैठाया, कचरे से नहलाया](https://c.ndtvimg.com/2021-06/vbffhh9o_mumbai-contractor-_625x300_13_June_21.jpg)
मुंबई: जलजमाव देख भड़के शिवसेना MLA, ठेकेदार को जबरन पानी में बैठाया, कचरे से नहलाया
NDTV India
कुर्ला के कमानी में नालों की सफाई ठीक नहीं होने से नाराज शिव सेना विधायक दिलीप लांडे ने कॉन्ट्रैक्टर को कचरे में बिठा दिया और अपने कार्यकर्ताओं से कहकर नालों से निकाला कचरा उसके ऊपर डलवा दिया.
मुंबई (Mumbai) समेत महाराष्ट्र (Maharashtra) के अधिकांश इलाकों में मानसूनी बारिश हो रही है. इससे मुंबई के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कुर्ला इलाके का भी यही हाल है. वहां नालियां जाम हैं और सड़कों पर पानी बह रहा है. इसे देखकर शिव सेना (Shiv Sena) विधायक दिलीप लांडे ने अपना आपा खो दिया.More Related News