मुंबई : चिल्ड्रन होम में रहने वाले 54 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, लंबी खांसी और बुखार की हो रही है शिकायत
NDTV India
एक्स्पर्ट्स बताते हैं की ऐसे बच्चों में लम्बी खांसी और लम्बा बुखार नजर आ रहा है. कोविड संक्रमित बच्चों में बुखार करीब हफ्ते भर दिख रहा है.
मुंबई में अलग-अलग तीन चिल्ड्रन होम में टेस्टिंग के दौरान 54 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं. अधिकांश बच्चे कम लक्षण वाले हैं. एक्स्पर्ट्स बताते हैं की ऐसे बच्चों में लम्बी खांसी और लम्बा बुखार नजर आ रहा है. कोविड संक्रमित बच्चों में बुखार करीब हफ्ते भर दिख रहा है. वैसे मुंबई में फिलहाल कोरोना-वायरस दूसरी लहर की तुलना में बेहद शांत है. पर बच्चों पर असर दिखाता नजर आ रहा है.More Related News