
मुंबई: गणेशोत्सव के लिए दुकानें सजीं लेकिन सख्त कोविड गाइडलाइंस के कारण कारोबार ठंडा
NDTV India
राज्य सरकार की ओर से जून महीने में जारी हुईं गाइडलाइंस के मुताबिक़ सार्वजनिक गणेश मंडलों के लिए गणेश मूर्ति की ऊंचाई 4 फीट तक हो सकती है. पूजा, आरती, लाइव दर्शन के लिए ऑनलाइन सुविधा हो, पंडाल पर भीड़ इकट्ठा न हो और घरों में विराजमान होने वाले गणपति मूर्ति की ऊंचाई 2 फीट रखी जाए.
Maharashtra: राजधानी मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) में 10 दिनों तक चलने वाला गणपति उत्सव बड़े पैमाने पर मनाया जाता है, लेकिन लगातार दूसरे साल मूर्तिकारों-विक्रेताओं का कारोबार ठंडा है. हालांकि बीते साल की तुलना स्थिति कुछ बेहतर है पर कारोबार 80% मंदा है. बीते साल की तरह सरकार ने इस साल भी गणेशोत्सव को लेकर सख़्त गाइडलाइन रखे हैं. ईको फ्रेंडली ट्री गणेशा इस बार आकर्षण का केंद्र है. यह 'बप्पा' विसर्जन के बाद, पौधे का रूप लेंगे. मूर्ति में सूर्यमुखी के बीज का इस्तेमाल हुआ है. न्यूज़ पेपर, टिशु पेपर..ऐसे कई अलग-अलग प्रकार की गणपति मुंबई (Mumbai), महाराष्ट्र में कई जगह तैयार हैं पर दुकानों पर गिनेचुने ही ग्राहक हैं. हालात बीते साल से बेहतर हैं, लेकिन कोविड से पहले की तुलना में 80% ग्राहक कम हैं. प्रतिमा बनाने और बेचने वाले मूर्तिकारों-कलाकारों का कारोबार लगातार दूसरे साल प्रभावित हुआ है.More Related News