
मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टीः अंडरवियर और सैनिटरी नैपकिन में छुपाया ड्रग्स- NCB
The Quint
Mumbai Cruise Drugs क्रूज पर 2000 से ज्यादा लोग मौजूद थे, There were more than 2000 people on the cruise,
एनसीबी(NCB) ने बताया कि महिलाओं ने अपने पर्स के हैंडल और सैनिटरी नैपकिन में ड्रग्स छुपाया था.और कुछ लोगों ने अपनी पैंट की सिलाई में ड्रग्स छुपाया. इसके अलावा अंडरवियर के सिलाई वाले हिस्से में, कॉलर की सिलाई में छुपाकर ड्रग्स ले जाने की बात भी कही है. जानकारी के मुताबिक शाहरूख खान के बेटे आर्यन के लेंस के डिब्बे से NCB ने ड्रग्स बरामद की है. आपको बता दें कि, अब तक कुल 13 लोगों को NCB ने हिरासत में लिया है, जिसमें 10 पुरुष और 3 लड़कियां हैं. इसमें आर्यन खान भी शामिल हैं. फिलहाल इन सभी से एनसीबी की पूछताछ जारी है.क्रूज पर 2000 से ज्यादा लोग मौजूद थे, प्रति व्यक्ति 80,000 रुपये एंट्री फीस थीक्या था मामलानारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को समुद्र के बीच एक क्रूज जहाज पर एक कथित रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया. एनसीबी ने रविवार को बताया कि जहाज पर शनिवार रात की छापेमारी के मद्देनजर पूछताछ के लिए उसने जिन आठ लोगों को हिरासत में लिया था. उनमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी शामिल हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...