मुंबई क्रूज ड्रग्स केस: कुछ और लोग गिरफ्तार, पूरे रैकेट के कनेक्शन जोड़ रही NCB
The Quint
Mumbai Cruise Drug Case|
मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी (Mumbai Drug Case) मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने और चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक को उसी क्रूज पर पड़े दूसरे छापे में पकड़ा गया. वहीं दूसरा शख्स जोगेश्वरी इलाके का ड्रग पैडलर बताया जा रहा है. NCB सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए पहले शख्स से हैड्रोपोनिक वीड और ड्रग पैडलर से कमर्शियल क्वांटिटी में मेफेड्रोन बरामद हुआ है. बाकी के अन्य दो लोग भी इस ड्रग्स रैकेट का हिस्सा बताए जा रहे हैं. श्रेयस नायर का आर्यन खान से लिंकमुंबई एनबीसी ने ड्रग्स मामले में श्रेयस नायर को भी 4 अक्टूबर की शाम गिरफ्तार किया. श्रेयस नायर को एनसीबी ने गोरेगांव से छापेमारी के बाद कस्टडी में लिया था. अब तक की जांच में सामने आया है कि श्रेयस नायर का आर्यन खान से लिंक है.श्रेयश नायर आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट का काफी करीबी दोस्त है, श्रेयश का नाम आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट के मोबाइल से चैट्स में सामने आया है. NCB सूत्रों के मुताबिक श्रेयश नायर भी इस रेव पार्टी में जाने वाला था, लेकिन किसी वजह से वो नहीं जा पाया.बताया जा रहा है कि सोमवार 4 अक्टूबर की देर रात NCB के अधिकारी आरोपी अरबाज मर्चेंट को मुंबई के कई इलाकों में जांच के लिए ले गए थे. NCB ने कोर्ट में दी जानकारी के मुताबिक आरोपियों के वॉट्सऐप चैट से ड्रग्स तस्करी से जुड़े कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं. जिसके चलते NCB अब उन जगहों ओर छापेमारी कर रही है, जहां से ये पूरा रैकेट चलाया जाता है.ADVERTISEMENTतीन ड्रग पैडलर्स से चल रही पूछताछइस ऑपरेशन में कुल तीन और लोगों को हिरासत में लिया गया है. हाई प्रोफाइल क्लाइंट को ड्रग्स मुहैया करने वाले ड्रग्स पेडलर्स में से ही ये तीनों लोग हैं. इनसे पूछताछ के बाद कुछ और बड़े नाम के खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है.मुंबई क्रूज पार्टी मामले में अब तक NCB ने कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत आठ लोगों को कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद इन 8 लोगों को 7 अक्टूबर तक NCB कस्टडी में भेजा गया है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 05 Oct 2021, 5:19 PM IST...