
मुंबई: क्राइम ब्रांच ने 12 गवाहों के बयान दर्ज किए, सभी ने परमबीर सिंह को बताया सचिन वाझे का बॉस
ABP News
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक इन सभी गवाहों ने बताया कि एंटीलिया कांड और मनसुख हत्या मामले में गिरफ़्तार सचिन वाजे के लिए नंबर एक मतलब परमबीर सिंह थे, ना कि अनिल देशमुख.
मुंबई: मुंबई क्राइम ब्रांच जो की मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर लगे वसूली के आरोपों में से एक आरोप की जांच कर रही है, क्राइम ब्रांच सूत्रों में बताया की उन्होंने इस मामले में जांच के दौरान क़रीब १२ साक्षिदारो के बयान कैमरे के सामने रिकोर्ड किए हैं.
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ वसूली के आरोपों की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 12 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं. इन सभी के बयान कैमरे के सामने हुए हैं. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक इन सभी गवाहों ने बताया कि एंटीलिया कांड और मनसुख हत्या मामले में गिरफ़्तार सचिन वाजे के लिए नंबर एक मतलब परमबीर सिंह थे, ना कि महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख.