
मुंबई : कोविड-19 से जंग लड़ रहे युवाओं की आपबीती, इनमें से कई हैं ऑक्सीजन सपोर्ट पर
NDTV India
इन्हीं युवाओं में से एक, 29 साल के संजय क़रीब 25 दिनों से बीमार हैं, कोविड निगेटिव रहे लेकिन फेफड़ों में संक्रमण इतना फैला कि सीधे वेंटिलेटर की ज़रूरत पड़ी. 17 अप्रैल से वे दो अस्पताल बदल चुके हैं. फिलहाल BKC जंबो अस्पताल में भर्ती हैं और ऑक्सीजन लेवल 80-85 के बीच है. बीमारी के चलते संजय को शादी टालनी पड़ी क्योंकि इलाज और लम्बा चलने वाला है.
मुंबई के कोरोना के कुल संक्रमितों में 57% मामले 49 साल की उम्र से नीचे के हैं. इस उम्र में अच्छी इम्यूनिटी के कारण लक्षण देर से दिखते हैं और जांच या इलाज शुरू होते होते संक्रमण पांव पसार चुका होता है. मुंबई में कई युवा मरीज़ वेंटिलेटर-ICU-ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. रिकवरी में भी बहुत देरी हो रही है .इन्हीं युवाओं में से एक, 29 साल के संजय क़रीब 25 दिनों से बीमार हैं, कोविड निगेटिव रहे लेकिन फेफड़ों में संक्रमण इतना फैला कि सीधे वेंटिलेटर की ज़रूरत पड़ी. 17 अप्रैल से वे दो अस्पताल बदल चुके हैं. फिलहाल BKC जंबो अस्पताल में भर्ती हैं और ऑक्सीजन लेवल 80-85 के बीच है. बीमारी के चलते संजय को शादी टालनी पड़ी क्योंकि इलाज और लम्बा चलने वाला है.More Related News