![मुंबई : कोविड के लक्षण दिखने वाले संक्रमितों को घरपर चेकअप के बाद ही मिलेगा बेड, BMC की नई गाइडलाइन](https://c.ndtvimg.com/2021-02/8mjqtkb4_mumbai-coronavirus-local-train-pti_650x400_18_February_21.jpg)
मुंबई : कोविड के लक्षण दिखने वाले संक्रमितों को घरपर चेकअप के बाद ही मिलेगा बेड, BMC की नई गाइडलाइन
NDTV India
रविवार को कोविड के लक्षणों वाले मरीजों को बेड देने से पहले उनका चेकअप होगा. मेडिकल चेकअप के लिए बीएमसी से सिविक डॉक्टर और अधिकारी संक्रमित के घर जाएंगे, चेकअप के बाद उन्हें वार्ड लेवल वॉर रूम के जरिए बेड अलॉट किया जाएगा.
महाराष्ट्र इस वक्त देश में सबसे ज्यादा कोविड से प्रभावित राज्य है. स्वास्थ्य सुविधाओं पर जबरदस्त दबाव पड़ा है. प्रशासन लगातार कोविड मैनेजमेंट में लगा हुआ है. जानकारी है कि अब मुंबई में कोविड मरीजों के घर पर बृहन्मुंबई नगर निगम की मेडिकल टीम चेकअप के लिए जाएगी. रविवार से बीएमसी की टीम अब ऐसे मरीजों के घर जाकर पहले चेकअप करेगी, जिनको कोविड के लक्षण हैं.More Related News