मुंबई : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मिसाल बना शिवडी के वार्ड 206 का कोरोना माइक्रो मैनेजमेंट
NDTV India
206 वार्ड के स्लम में कोरोना केस बहुत कम है जबकि पिछले साल बहुत ज्यादा था. वार्ड नंबर 206 में तकरीबन 60 हजार लोग रहते हैं और ज्यादातर सार्वजनिक शौचालय पर निर्भर हैं, जहां संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. इसके बावजूद यहां कोरोना के केस कम आना वाकई सराहनीय है. सभी 762 शौचालयों को दिन में दो बार सेनेटाइज़ किया जाता है.
वर्ष 2020 में मुंबई के उपनगर, धारावी को कोरोना मैनेजमेंट मॉडल को सराहा गया था लेकिन अब सालभर बाद 2021 में शिवडी का वार्ड नंबर 206 में कोरोना माइक्रो मैनेजमेंट कारगर साबित हो रहा है. इलाके के नगरसेवक सचिन पड़वल का दावा है कि पिछले साल इस वार्ड में जहां 50 के करीब कोरोना पॉजिटिव के केस आते थे वहीं इस बार सिर्फ 8 से 10 केस आ रहे हैं. दरअसल, शिवड़ी इलाके में गरीब मजदूरों की झुग्गी बस्ती है लेकिन यहां कोविड माइक्रो मैनेजमेंट ऐसा है कि ऊंची इमारतों में रहने वालों को मात दे रहा है.More Related News