मुंबई: कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन, 29 साल के विपुल को मिली मदद
ABP News
मुंबई में आज कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए चिंचपोक्लि सारजनिक गणेश उत्सव मंडल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कई लोगों ने स्टेम सेल दान किया.
मुंबई में आज चिंचपोक्लि सारजनिक गणेश उत्सव मंडल में रक्तदान शिविर रखा गया. वहीं, मंडल के मदत से मुंबई में रहने वाले विपुल सावंत, जिनकी उम्र 29 साल की है वो लगभग 5 महीनों से विपुल ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं. उन्हें तलाश है स्टेम सेल डोनर की जिस वजह से वह 3 महीने से लोगों को स्टेम सेल दान के बारे में बता रहे है और जनकारी दे रहे है. आज इस रक्तदान शिविर के ज़रिये कई लोगों ने स्टेम सेल दान किया. दरअसल, मुंबई के चिंचपोक्लि इलाके में रहने वाले विपुल सावंत जो 29 साल के हैं और 5 महीने पहले उन्हे ब्लड कैंसर हो गाया था. जब वह डोनर ढूंढने गए तो उन्होंने देखा के मुंबई में डोनर मौजूद नहीं हैं लेकिन पुरे देश में भी यही हालात है किसी को भी स्टेम सेल दान की जानकारी नहीं है. जिस वजह से उन्होंने खुद लोगों को इसकी जनकारी देना शुरू की और मुहिम की शुरुआत की कि पुरे देश में स्टेम सेल दान का जो डाटा है वह बढ़ाया जाए.More Related News