
मुंबई के मलाड में NCB की छापेमारी, केक और पेस्ट्री में ड्रग्स मिलाकर बेच रहे थे आरोपी
ABP News
एनसीबी अब इस बात तलाश कर रही है कि क्या मुंबई में इस तरह की और भी दूसरी बेकरी चल रही हैं.
मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई के मलाड में स्थित एक बेकरी पर छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. यहां केक और पेस्ट्री में ड्रग्स मिलाकर बेचा जा रहा था. ये पहली बार है जब किसी बेकरी से इस तरह ड्रग्स बेचने का खुलासा हुआ है. एनसीबी ने जानकारी के आधार पर बेकरी में छापेमारी की. रेड के दौरान उन्हें यहां 160 ग्राम गांजा भी बरामद हुआ है. ड्रग्स मिलाकर यहां केक और पेस्ट्री को तैयार किया जाता था. अब एनसीबी इस बात की जांच कर रही है कि यहां ये कब से चल रहा था, बेकरी के ग्राहक कौन-कौन है और मास्टर माइंड कौन है. फिलहाल एनसीबी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.More Related News