मुंबई के भायखला जेल में मिले कोरोना के मरीज, 20 महिलाओं और पांच बच्चों समेत कुल 35 कैदी संक्रमित
ABP News
मुंबई के भायखला जेल में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पांच बच्चों समेत कुल 35 कैदी कोरोना से संक्रमित पाए गए. संक्रमितों में एक कैदी वरिष्ठ नागरिक है.
मुंबईः भायखला जेल में कोरोना के मरीज मिलने के बाद सनसनी फैल गई. भायखला जेल में 20 महिला कैदी और पांच बच्चे कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं. इसके अलावा पुरुषों के वार्ड में भी 10 कैदी संक्रमित हो गए हैं. इन दस कैदियों में एक वरिष्ठ नागरिक भी है. सभी संक्रमितों को पास के स्कूल में बनाए गए कोरोना सेंटर में भेज दिया गया है. वहीं वरिष्ठ नागरिक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सभी कैदियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है और उनका उचित उपाचर किया जा रहा है.
जेल में हुई थी कोरोना जांच
More Related News