![मुंबई के बाद गोवा में भी रुकी TV शो की शूटिंग, प्रोड्यूसर्स परेशान](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-05%2F9b61e367-2e9d-46b2-9f3f-6d2724628781%2Fthequint_2021_05_249040c9_6c35_4e49_affc_5e7d9b249c88_tv.jpeg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
मुंबई के बाद गोवा में भी रुकी TV शो की शूटिंग, प्रोड्यूसर्स परेशान
The Quint
TV show and film shooting: महाराष्ट्र के बाद गोवा में कोरोना केसों की वजह से टीवी शो और फिल्म की शूटिंग रुकी, प्रॉड्यूर्स से परेशान After Maharashtra, shooting of TV show and film stopped due to Corona cases in Goa, upset with producers
महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से टीवी सीरियल्स की शूटिंग की अनुमति नहीं है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अप्रैल में इसकी घोषणा की थी. इसके बाद 14 अप्रैल से राज्य में फिल्म, टेलीविजन शो या विज्ञापन की शूटिंग बंद है.महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले के बाद कई फिल्म और टीवी शो के निर्माताओं ने मुंबई से शूटिंग के लिए गोवा का रुख किया था. लेकिन अब गोवा सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते केसों के कारण फिल्म और टीवी शो की शूटिंग को रोक दिया है.कई टीवी सीरियल्स की शूटिंग रुकीमहाराष्ट्र में कोरोना को लेकर सख्त नियमों के कारण फिल्म और टीवी शो निर्माताओं ने शूटिंग के लिए गोवा को चुना था लेकिन अब कोविड संक्रमण की वजह से गोवा सरकार ने भी शूटिंग पर रोक लगा दी है.इससे पहले फिल्म और टीवी शो के प्रॉड्यूर्स ने बायो बबल के साथ गोवा में शूटिंग करने का फैसला किया था. इसमें शो की पूरी कास्ट को रिजॉर्ट में ठहराया गया था और उन्हें बाहर जाने की अनुमति नहीं थी.टीवी शो की शूटिंग को लेकर गोवा में कई प्रोडक्शन हाउस ने होटल और रिजॉर्ट को 30 दिनों के लिए बुक किया था. लेकिन एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा ने गुरुवार 6 मई को राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए फिल्म और टीवी शो की शूटिंग को लेकर दी गई सभी अनुमति रद्द कर दी गई है.इसके बाद टीवी शो के निर्माताओं के सामने फिर से शूटिंग लोकेशन बदलने की चुनौती आ गई है.प्रोड्यूसर एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेली फिल्म्स ने गोवा में अपने कई सीरियल्स के 15 से 16 एपिसोड शूट कर लिए हैं. हालांकि शूटिंग की अनुमति रद्द होने के बाद अब तक बालाजी टेलीफिल्म्स ने अपने बेस को गोवा से शिफ्ट नहीं किया है. सूत्रों के अनुसार बालाजी टेलीफिल्मस गोवा सरकार के बात साथ बात करके, कुछ दिन रुककर फिर से शूटिंग करने की कोशिश में है.हालांकि बालाजी टेलीफिल्म्स जैसा बड़ा प्रोडक्शन हाउस शूटिंग की अनुमति मिलने के लिए इंतजार कर सकता है, लेकिन अन्य कंपनियों ने गोवा से अपने बेस को शिफ्ट करके, अब जल्द शूटिंग का काम शुरू करेंगे.इनमें से कुछ टीवी शो की शूटिंग गोवा से दादर नगर हवेली में सिलवासा या हैदराबाद में शिफ्ट की गई है.Zee TVकुमकुम भाग्य, बालाजी टेलीफिल्मस – फिलहाल गोवा मेंअपना टाइम भी आएगा- गोवा से हैदराबादतुझसे है राबता- गोवा ...More Related News