
मुंबई के बाद अब गुजरात में मिला कोरोना के XE वेरिएंट का मरीज, जारी किया गया अलर्ट
ABP News
भारत में कोरोना के XE वेरिएंट का दूसरा मरीज गुजरात में मिला है. इससे पहले मुंबई में गुरुवार को XE वेरिएंट का मरीज मिला था. फिलहाल हर स्टेट में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
पिछले कुछ दिनों में कोरोना का ग्राफ लगभग गिर जाने से देशभर में ऑफिस, स्कूल और कॉलेज तेजी से खुलने लगे थे, लेकिन अब एक बार फिर लोगों की टेंशन बढ़ने लगी है. दरअसल, चीन और दूसरे देशों में कोरोना के XE वेरिएंट ने तबाही मचा रखी है. इन सबके बीच भारत में इस वेरिएंट का दूसरा मरीज गुजरात में मिला है.
इससे पहले मुंबई में गुरुवार को XE वेरिएंट का मरीज मिला था. फिलहाल हर स्टेट में अलर्ट जारी कर दिया गया है. ये वेरिएंट Omicron के sub lineage हैं और देश के अलग-अलग हिस्सों में Omicron के sub lineage मिल रहे हैं. हालांकि इस वेरिएंट के मिलने से अब तक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी की बात सामने नहीं आई है. इन वेरिएंट के असर को लेकर किसी ठोस नतीजे तक पहुंचने से पहले कुछ और स्टडी की ज़रूरत है जिसका आकलन फिलहाल जीनोमिक एक्सपर्ट और NCDC कर रही है.