मुंबई के प्राइवेट वैक्सीनेशन केंद्र सोमवार तक के लिए बंद, सरकारी केंद्रों में जारी रहेगा टीकाकरण
NDTV India
बीएमसी को शुक्रवार रात तक कोरोना वैक्सीन की नई खेप मिलने की संभावना है और जब और ज्यादा टीके उपलब्ध होंगे, तभी निजी केंद्रों में कोरोना का टीकाकरण दोबारा शुरू होगा.
मुंबई के प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर सोमवार तक के लिए बंद (Mumbai Private Vaccination Centres Shut) कर दिए गए हैं, जबकि सरकारी केंद्र खुले रहेंगे. बीएमसी को शुक्रवार रात तक कोरोना वैक्सीन की नई खेप मिलने की संभावना है और जब और ज्यादा टीके उपलब्ध होंगे, तभी निजी केंद्रों में कोरोना का टीकाकरण दोबारा शुरू होगा.BMC ने एक बयान में कहा कि कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति में कमी के कारण प्राइवेट सेंटर सोमवार तक के लिए बंद किए गए हैं.More Related News