![मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को अबतक डिलीवर नहीं हुआ जमानती वारंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/21/16e41ec66dfa225ebb3ebaac2d05a6cb_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को अबतक डिलीवर नहीं हुआ जमानती वारंट
ABP News
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की वकील अनिता शेखर केस्टिरोल ने चांदीवाल आयोग से परमबीर सिंह के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट जारी करने की मांग की है.
मुंबई: चांदीवाल आयोग ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था जो उन्हें अबतक डिलीवर नहीं हुआ है. एजेंसी के अधिकारी वारंट लेकर उन्हें देने गए थे लेकिन परमबीर सिंह नहीं मिले. सूत्रों से जानकारी मिली है कि परमबीर सिंह को बेलेबल वारंट देने के लिए एजेंसी तीन जगहों पर गई थी, लेकिन वह कहीं नहीं मिले. इन तीन जगहों में दो लोकेशन पंजाब के चंडीगढ़ और एक लोकेशन मुंबई में है.
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की वकील अनिता शेखर केस्टिरोल ने चांदीवाल कमिशन के सामने नॉन बेलेबल वारंट जारी करने की मांग की और उनकी सम्पत्ति जब्त करने की मांग की. अनिता ने बताया, कोर्ट ने कहा है कि परमबीर सिंह एक वरिष्ठ अधिकारी हैं और इस वजह से यह हम अभी नहीं करते. उन्हें समय दिया जाना चाहिए. अब अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होनी है.