मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर ने उनके खिलाफ जांच को लेकर बांबे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया
NDTV India
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) सहित 33 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस निरीक्षक भीमराव घाड़गे की शिकायत पर अकोला के शहर कोतवाली पुलिस में यह मामला दर्ज किया है.
पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ( former Mumbai police commissioner parambir Singh) ने बांबे हाई कोर्ट ( Bombay High Court) में नई अर्जी दी है. अर्जी में अपने खिलाफ चल रही दो जांचों को चुनौती दी गई है. परमबीर सिंह ने शिकायत की है कि 19 अप्रैल को जब वो डीजीपी संजय पांडे से मिले थे तब पांडे ने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार उनके खिलाफ एक से ज्यादा मामले दर्ज करने जा रही है.परमबीर सिंह के काउंसिल मुकुल रोहतगी ने अदालत को बताया कि संजय पांडे ने उन्हे अपना पत्र वापस लेने की सलाह दी.हाई कोर्ट ने सरकार से जवाब तलब किया है और अगली सुनवाई 4 मई को होगी.More Related News