मुंबई के पास वसई में टाटा नेक्सॉन ईवी में लगी आग, कंपनी ने वजह जानने के लिए विस्तृत जांच शुरु की
NDTV India
टाटा मोटर्स ने पहले ही आग की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही निष्कर्षों का खुलासा करेगी.
मुंबई के एक उपनगर में टाटा नेक्सॉन ईवी में आग लग गई. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. टाटा ने पहले ही आग की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही निष्कर्षों का खुलासा करेगी. यह पहली ऐसी घटना है जिसमें नेक्सॉन ईवी शामिल है - जो पहले से ही 2 साल से अधिक समय से बाजार में है, जिसमें कई इकाइयाँ बिक चुकी हैं. Tata Nexon EV catches massive fire in Vasai West (near Panchvati hotel), a Mumbai Suburb, Maharashtra. @TataMotors pic.twitter.com/KuWhUCWJbB
More Related News