मुंबई के कुछ होटलों में बिक रहा है कबूतर का मीट, रिटायर्ड आर्मी कैप्टन ने खींच लीं तस्वीरें, थाने में दिए सबूत
AajTak
Mumbai: एक रेसिडेंशियल सोसाइटी की छत पर कबूतरों को पाला जा रहा था और फिर उनको चुपचाप होटलों में बेचा जाता था. उसी सोसइटी में रहने वाले रिटायर्ड आर्मी कैप्टन ने मामले की छानबीन की और तस्वीरें खींच लीं. फिर सबूतों के साथ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.
मायानगरी मुंबई में कबूतरों का मीट बेचे जाने की खबर सामने आई है. एक रेसिडेंशियल सोसाइटी की छतों पर कबूतरों को पाला जा रहा था और फिर उनको चुपचाप होटलों में बेचा जाता था. रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की शिकायत पर सायन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सायन थाना इलाके की श्री नरोत्तम निवास को-ऑपरेटिव हाउसिंग का यह मामला है. सोसाइटी में रहने वाले रिटायर्ड आर्मी कैप्टन हरेश गगलानी (71) ने बिल्डिंग की छत पर कबूतर पालकर उन्हें मुंबई के कुछ होटलों में बेचे जाने की शिकायत पुलिस कम्प्लेंट अथॉरिटी से की थी.
अथॉरिटी ने मामले का संज्ञान लिया और सायन पुलिस स्टेशन को आदेश दिए कि इस संदर्भ में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जाए. जिसके बाद सायन पुलिस स्टेशन ने आरोपी और सोसाइटी अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
मामला कैसे हुआ उजागर
दरअसल, रिटायर्ड आर्मी कैप्टन हरेश गगलानी जिस बिल्डिंग में रहते हैं, उसी रहने वाला अभिषेक सावंत नामक शख्स कबूतरों को पालता था. उसने मार्च 2022 से मई 2022 तक अपने छत पर कबूतरों के बच्चों को लाकर उन्हें पाला और बड़ा किया और उसके बाद मुंबई के कुछ होटलों में मीट के लिए उन्हें बेच दिया.
रिटायर्ड आर्मी कैप्टन इस मामले से जुड़ीं कुछ तस्वीरें भी पुलिस कंप्लेंट अथॉरिटी के सामने पेश कीं. अभिषेक सावंत कबूतरों को रेस्टोरेंट में बेचने के लिए अपने ड्राइवर की मदद लेता था और उसी के सहारे वह कबूतरों को मुंबई के रेस्टोरेंट बार और होटलों में बेचा करता था.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.