मुंबई के एक परिवार से भागे 8 से 18 साल के 4 बच्चे, ग्वालियर में ट्रेन से उतरे और हो गए लापता, ऑटोरिक्शा ड्राइवर से पुलिस कर रही पूछताछ
AajTak
मध्य प्रदेश के जनकगंज थाना निरीक्षक विजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम 8 से 18 साल की उम्र की तीन लड़कियों और एक लड़के की तलाश में ग्वालियर पहुंची है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई में अपने घर से भागे चार भाई-बहन मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में ट्रेन से उतरने के बाद लापता हो गए हैं. एजेंसी के मुताबिक ये जानकारी पुलिस से मिली है. जनकगंज थाने के निरीक्षक विजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम 8 से 18 साल की उम्र की तीन लड़कियों और एक लड़के की तलाश में ग्वालियर पहुंची है, जो 27 मई को ट्रेन से उतरने के बाद से लापता हैं.
ग्वालियर स्टेशन के CCTV फुटेज की जांच
थाना निरीक्षक ने कहा, "मुंबई पुलिस उस ऑटोरिक्शा चालक से पूछताछ कर रही है, जिसने दावा किया है कि उसने बच्चों को लक्ष्मीगंज इलाके में स्थित एक चाइल्ड केयर सेंटर में ड्रॉप किया था. ग्वालियर स्टेशन के CCTV फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने ऑटोरिक्शा चालक तक अपनी पहुंच बना ली है."
माधव बाल निकेतन की चेयरपर्सन नूतन श्रीवास्तव ने बताया, 'मुंबई पुलिस की टीम ने 27 मई को पंजाब मेल ट्रेन से सफर करने वाले चार बच्चों के बारे में पूछताछ करने के लिए केंद्र का दौरा किया.'
यह भी पढ़ें: ग्वालियर: शादीशुदा प्रेमिका के साथ पकड़ा गया प्रेमी, फिर रस्सी से बांधकर दोनों की हुई पिटाई
उन्होंने कहा कि हम केवल बाल कल्याण समिति (जिला) के निर्देश पर ही बच्चों को एंट्री देते हैं. इन चार बच्चों को हमारे सेंटर पर नहीं छोड़ा गया था. पुलिस वहां लगे CCTV कैमरों की भी जांच कर रही है.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.