मुंबई के एक क्रूज पर NCB का छापा, बरामद किए गए ड्रग्स
The Quint
NCB Raids; इस ड्रग्ज पार्टी में छापेमारी के बाद NCB ने कम से कम दस लोगों को गिरफ्तार किया है; NCB DETAINED ATLEAST 10 PEOPLE AFTER THE RAID
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) मामले के बाद से एक्शन में आई नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यॉरो ने कई बॉलिवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया है. NCB ने महाराष्ट्र के मुंबई में एक शिप के क्रूज पर होने वाली ड्रग पार्टी का पर्दाफाश किया है और कुल 10 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है और ड्रग्स भी बरामद किया गया है.न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, NCB मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया है कि 'हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. जांच चल रही है. ड्रग्स भी बरामद किए गए हैं. हम आठ से दस लोगों की जांच कर रहे हैं. जब समीर वानखेड़े से यह पूछा गया कि क्या कोई सेलिब्रिटी पार्टी में मौजूद था? तो उन्होंने कहा कि 'मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता.'NCB अधिकारियों के अनुसार, बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेताओं के बच्चों के शामिल होने की जांच की जा रही है.क्रूज पर पहले से ही मौजूद थे NCB अधिकारीकई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NCB अधिकारियों की इस पार्टी की खबर लगते ही वे क्रूज पर पहुंच गए थे. बताया गया है कि यह क्रूज मुंबई से गोवा की ओर जा रहा था. पार्टी शुरु होने के बाद जैसे ही ड्रग्स का इस्तेमाल शुरु हुआ तभी NCB अधिकारियों ने वहां मौजूद कम से कम दस लोगों को पूछताछ के लिए अपनी गिरफ्त में लिया.रविवार को गिरफ्तार किए गए लोगों को जांच पड़ताल के लिए मुंबई लाया जा रहा है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...