
मुंबई के ईपीएफओ ऑफिस में आंतरिक धोखाधड़ी से करोड़ों रुपये की चोरी: रिपोर्ट
The Wire
इस धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड 37 वर्षीय चंदन कुमार सिन्हा हैं, जो मुंबई के कांदिवली स्थित ईपीएफओ ऑफिस में क्लर्क हैं. आरोप है कि इन्होंने संगठन के पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर पीएफ का 21 करोड़ रुपये चुराया है. जुलाई की शुरुआत में धोखाधड़ी का ये मामला सामने आने के बाद से सिन्हा फ़रार हैं.
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) कथित तौर पर धोखाधड़ी का शिकार हुआ है. संगठन के भीतर के कर्मचारियों द्वारा एक सामान्य भविष्य निधि (पीएफ) समूह से कथित तौर पर 21 करोड़ रुपये की चोरी की गई है. इंडियन एक्सप्रेस द्वारा प्राप्त किए गए इस मामले की जांच से जुड़े दस्तावेजों से पता चलता है कि इस फ्रॉड के मास्टरमाइंड 37 वर्षीय चंदन कुमार सिन्हा हैं, जो मुंबई के कांदिवली में स्थित ईपीएफओ ऑफिस में क्लर्क हैं. घटना सामने आने के बाद फरार सिन्हा ने ईपीएफओ के पांच अन्य कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर पीएफ के दावे के रूप में फंड निकाल लिए और उन्हें मुख्य रूप से प्रवासी श्रमिकों के 817 बैंक खातों में जमा करा दिया. इस केस से जुड़े छह संदिग्ध कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन खातों से 90 फीसदी फर्जी धन पहले ही हटा दिया गया है.More Related News