![मुंबई के इस पॉश इलाके में माधुरी दीक्षित का नया आशियाना, सामने आई खूबसूरत घर की तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/21/d46a9a21a550bcf336fbdb8f2dad88a7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मुंबई के इस पॉश इलाके में माधुरी दीक्षित का नया आशियाना, सामने आई खूबसूरत घर की तस्वीरें
ABP News
वर्ली के High Rise Apartment की 29वीं मंजिल पर माधुरी दीक्षित का नया आशियाना है. जिसकी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं.
माधुरी दीक्षित कई साल न्यूयॉर्क में रहने के बाद अब मुंबई में शिफ्ट हो चुकी हैं. पति श्री राम नेने और दो बेटों के साथ अब वो मुंबई में ही रहती हैं. वहीं अब माधुरी दीक्षित मायानगरी में एक नए आशियाने में शिफ्ट हो गई हैं जो मुंबई के पॉश इलाके वर्ली में है. माधुरी दीक्षित का नया घर बेहद ही खूबसूरत है.
वर्ली के High Rise Apartment की 29वीं मंजिल पर माधुरी दीक्षित का नया आशियाना है. जिसकी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो माधुरी ने ये घर लीज़ पर लिया है जिसका हर महीने का किराया लगभग 12.5 लाख रुपए है. 5500 स्कवायर फीट में बने इस घर की खूबसूरत तस्वीरें अब सामने आई हैं.
More Related News