
मुंबई के इस क्रिकेटर ने 72 घंटे से ज्यादा का समय क्रीज पर बिताकर रचा इतिहास, सभी को छोड़ा पीछे
ABP News
इस क्रिकेटर ने मुंबई में जारी प्रेस रिलीज में कहा, मैं बहुत खुश हूं कि मैंने जो प्रयास किया उसमें सफल रहा. यह एक तरीका था जिससे मैं लोगों को दिखाना चाहता था कि मैं कुछ अलग हटकर हूं.
मुंबई: लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड बनाने की कवायद में मुंबई के एक किशोर सिद्धार्थ मोहिते ने नेट सत्र के दौरान 72 घंटे, पांच मिनट क्रीज पर बिताये और अब वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स से उनकी इस उपलब्धि को मान्यता मिलने का इंतजार कर रहे हैं. 19 साल के सिद्धार्थ मोहिते ने पिछले हफ्ते 72 घंटे पांच मिनट बल्लेबाजी करके हमवतन विराग माने के 2015 में बनाये गये 50 घंटे बल्लेबाजी करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
कोच ज्वाला सिंह ने भी की मदद
More Related News